Monday, 6 January 2014

Different Types of Advertising

विज्ञापन के विभिन्न प्रकार (Different Types of Advertising)

आज के समय में विज्ञापन  हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है. हालांकि, विज्ञापन अध्ययन का एक जटिल क्षेत्र है परन्तु अपने अस्तित्व में यह रचनात्मकता एवम नए विचारों को समेटे हुए है। इस लेख के माध्यम से आज हम इस विषय पर प्रकाश डालेंगे की किस प्रकार विज्ञापन आपके उत्पाद और सेवाओं को बढाने वाले साधन के रूप मे प्रयोग किया जा रहा है। 
विज्ञापन मुख्य रूप से आपके उत्पादों की बिक्री को बढाने के लिये किया जाता है। एक कम्पनी के उत्पादो और सेवाओं का प्रचार ही विज्ञापन है। एक ब्रांड की पहचान बनाने के लिये, पुराने उत्पादों मे परिवर्तन होने पर ग्राहको से संवाद स्थापित करने हेतु अथवा नये उत्पाद/सेवायें शुरू करने से पूर्व विज्ञापन किया जाता है। विज्ञापन कॉर्पोरेट दुनिया का एक आवश्यक तत्व बन गया है, और इसलिए, कंपनियां विज्ञापन हेतु अपने बजट का काफी हिस्सा विज्ञापन संसाधनों पर खर्च कर रहा है जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं
  • अपने उत्पाद/ सेवा की बिक्री बढाने के लिये। 
  • एक ब्रांड की पहचान बनाने अथवा छवि को बनाये रखने के लिये। 
  • मौजूदा उत्पाद मे परिवर्तन का प्रचार करने के लिये। 
  • एक नये उत्पाद या सेवा का परिचय देने के लिये। 
  • अपने ब्रांड की चर्चा मूल्य और अपनी कंपनी को बढाने के लिये
इस प्रकार, विज्ञापन देने के कई कारण है। प्रभावी रूप से विज्ञापन देने के लिये कई तरह के मीडिया मौजूद है जिनकी विभिन्न श्रेणिया इस प्रकार है। 

विज्ञापन के पारंपरिक तरीके 
  • प्रिंट विज्ञापन - अखबारों, पत्रिकाओं, ब्रोशर, उड़ान
  • होर्डिंग, कियोस्क, व्यापार शो और इवेंट्स
  • रेडियो विज्ञापन
  • टेलीविजन विज्ञापन
विज्ञापन के आधुनिक प्रकार
  • ऑनलाइन विज्ञापन
  • गुप्त विज्ञापन - सिनेमा में विज्ञापन
  • सरोगेट विज्ञापन - परोक्ष रूप से विज्ञापन
  • लोक सेवा विज्ञापन - सामाजिक कारणों के लिए विज्ञापन
  • सेलिब्रिटी विज्ञापन
  • कॉफी कप विज्ञापन
  • घर पर  लगाये जाने वाले डिजिटल आउट विज्ञापन
भविष्य के विज्ञापन 
  • डिजिटल साइनेज
  • स्मार्टफ़ोन विज्ञापन
  • आला विज्ञापन
  • उपयोगकर्ता जनित विज्ञापन
उपरोक्त उल्लेखित प्रत्येक विज्ञापन अपने एक विशेष प्रभावशीलता रखता है। अब यह निर्णय करना, कि इनमे से कौन सा माध्यम आपके संस्थान और आपके उत्पाद के लिये सवोत्तम है और सबसे व्यावहारिक है, यह काम आपका और आपके संस्थान के विज्ञापन विभाग का है।

For all types of Advertising and Media Management Consultancy please visit www.adschela.com or call us at +91 9456666690

No comments:

Post a Comment