Thursday, 9 January 2014

Cost Effective Advertisement Ideas



लागत प्रभावी विज्ञापन विचार (Cost Effective Advertisement)

अगर आप कुछ सस्ते और प्रभावी Advertisement की तलाश में है तो यह लेख आपको Cost Effective Ads को समझने और जानने मे आपकी मदद कर सकता है

लागत प्रभावी विज्ञापन विचार (Cost Effective Advertisement)

Cost Effective Advertisement किसी भी व्यापार के लिये एक बहुत ही अवश्यक तत्व है विशेषकर छोटे और नए व्यापारी के लिये तो Cost Effective Advertisement नितांत ही आवश्यक है। आपके अनुसार कोस्ट इफेक्टिव है शायद वही प्रचार मेरे व्यापार के संदर्भ में लागत प्रभावी भी हो ऐसा ज़रूरी नहीं है। सब कुछ एक कम्पनी के मुनाफे या व्यवसाय शुरू करने के लिए लगाई गई प्रारंभिक पूंजी पर निर्भर करता है। अगर आपकी व्यवसाय शुरू करने की प्रारम्भिक पूंजी अधिक है तो आप विज्ञापन की रणनीति में कुछ हद तक विज्ञापन की लागत की अनदेखी कर सकते है परन्तु नया शुरू किया गया ऐसा व्यापार जिसमे प्रारम्भिक लागत कम है उसमे Cost Effective Advertisement कुछ इस प्रकार होना चाहिये की अगर आपको विज्ञापन से लाभ ना हो तो आपके लाभ और नुकसान के बीच संतुलन कम से कम बना रहे। बड़े व्यापारी तो फिर भी कुछ हद्द तक नुकसान झेल सकते है।

व्यापार के लिए कुछ Cost Effective Advertisement के Tips

मुँह के शब्दों द्वारा प्रचार :

शब्दों द्वारा प्रचार एक नए व्यवसाय के लिए सबसे सस्ता और सबसे कारगर तरीका है विज्ञापन का यह तरीका एक बहुत ही ओसत पूँजी के साथ शुरू किया जा सकता है. Advertisement की दुनिया में विज्ञापन के इस विचार को काफी गलत समझा और इसकी ताकत को कम करके आँका है. एक ऐसा व्यक्ति जिसकी बात करने की कला बहुत अच्छी  है उसके लिए इस माध्यम से सफलता पाने की गुंजाईश बहुत ज्यादा है. जिस लोकेलिटी और समाज में आप रहते है उन लोगो के साथ आप अपने व्यापर की चर्चा करना शुरू कीजिये. ऐसे व्यक्ति जिनसे आपको लगता है की आपके व्यापार के लिहाज़ से आपको लाभ हो सकता है उन्हें अपने साथ जोडीये और हाँ अपने विसिटिंग कार्ड देना मत भूलना. जिस सामाजिक परिवेश में आप रहते है वहां छोटे छोटे सामाजिक कार्यक्रम शुरू कीजिये और अपने व्यापार, अपने उत्पादों के विषय में चर्चा कीजिये और अपने विसिटिंग कार्ड वितरित करते रहिये

सोशल नेटवर्किंग द्वारा प्रचार (Social Networking Sites Advertisement):

Social Networking Sites Advertisement द्वारा प्रचार आज के समय का सबसे अच्छा और सस्ता माध्यम है ऐसा होने का सबसे मुख्य कारण यह है की आज भी यह माध्यम निशुल्क है और बहुत तेज़ी से आपका प्रचार बहुत अधिक संख्या में लोगो तक पंहुचा सकता है. ऐसे Social Networking Sites जिन्हें आप जानते है और सबसे ज्यादा लोगो जिसे प्रयोग करते हो वहां पर आप अपने व्यापार का एक पेज बना दीजिये. फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) और लिंक्डइन (Linkedin) ऐसे ही Social Networking Sites है जिनके माध्यम से आप मदद प्राप्त कर सकते है. इन्टरनेट के माध्यम से भी आप अपने व्यापार का प्रचार प्रसार कर सकते है. विश्व के नामी गिरामी ब्रांड आज सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

पर्चे द्वारा प्रचार (पम्फलेट्स)


अगला सबसे अच्छा विकल्प पर्चे या हैंडआउट्स का वितरण है. यह एक पुराना Cost Effective Advertisement का तरीका है जिसकी गुणवत्ता आज भी बनी हुई है. कुछ अच्छे डिजाईन के पर्चे छपवाईये और इन पर्चो को विशेषकर ऐसे स्थानों पर बंटवाईये जहाँ भीड़ बहुत आसानी से एकत्रित होती हो जैसे सिनेमा हाल, शौपिंग माल्स, स्कूल कालेज के सामने, आप अपने शहर के समाचार वितरकों से भी सम्पर्क कर सकते है. समाचार पत्रों के माध्यम से आप अपने व्यापार  के पर्चे एक ही स्थान से हजारों लोगो तक आसानी से पंहुचा सकते है. अपने समाचार पत्रों के बीच में आपके पर्चे डालने के लिए वितरक कुछ रूपए आपसे ले सकते है. परन्तु इस माध्यम से आप एक ही जगह खड़े होकर आप अपने व्यापर और उत्पाद का प्रचार पुरे शहर में एक साथ कर सकते है.

भीड़ को लक्ष्य बनाते हुए विज्ञापन करना

यह एक अन्य सामान्य  Cost Effective Advertisement का तरीका है और इस विचार से आपको निश्चित रूप से फायदा हो सकता है. अपने व्यापार के कुछ पोस्टर्स प्रिंट करवाइये और कुछ स्टेंडडिस भी. इन सभी को आप ऐसे स्थानों पर रखवा और चिपकवा दीजिये जहाँ से आपको उम्मीद हो की आपके व्यापर से सम्बंधित लोग सबसे ज्यादा आते हों. उदहारण के तौर पर अगर मैंने डीवीडी किराये पर देने का शोरूम खोला है तो मुझे पोस्टर्स और स्टेंडडिस सिनेमा हाल के बाहर, ऑडिटोरियम के पास और स्कूल कॉलेजों के पास रखने होंगे. अगर आपने गेराज खोला  है तो आपको अपने पोस्टर्स और स्टेंडडिस पेट्रोल पम्पस, रेस्टोरेंट्स और ऑफिस के बहार रखने होंगे. आप अपने विज्ञापन समाचार पत्रों के सम्बंधित व्यापर के कॉलम में भी प्रकाशित करवा सकते है

ऑफर और छूट

इन सभी विचारों को पढ़ने के बाद, और उन्हें अधिक लाभदायक बनाने के लिए आपको एक बात को और ध्यान में रखना है जब भी आप विज्ञापन करें उसमे ऑफर एवं छूट अवश्य दें प्रारंभिक तौर पर आपके उत्पाद एवं सेवाओं के विषय में कोई नही जनता यही डिस्काउंट और छूट आपके ग्राहकों को आपके उत्पाद और सेवाओं की तरफ आकर्षित करेगा. फ्री डिस्काउंट मेम्बरशिप भी आप अपने व्यापार की शुरुआत में लोगो को दे सकते है.

अब  आप  Cost Effective Advertisement के कई आइडियाज के बारे में जान चुके है इनमे से कुछ तरीके जो आपके लिए सबसे सही और अच्छा परिणाम देने वाले हो आप चुन सकते है. अगर आप सही तरीके से सस्ते Advertisement Ideas  को प्रयोग कर सकें तो निश्चित जानिए कि यह तरीके आपको बहुत लाभ पंहुचा सकते है यह सत्य है कि Advertisement से आपके व्यापार को काफी लाभ पहुचता है परन्तु हम आपको यह सलाह बिलकुल नही देंगे कि आप अपने नये व्यापार में ज़रुरत से ज्यादा महंगे विज्ञापन पर खर्च करें 
 
For more advertising tips or marketing strategies, advertising consultancy please visit us at www.adschela.com or call us at +91 9456666690, 

No comments:

Post a Comment