Showing posts with label Business. Show all posts
Showing posts with label Business. Show all posts

Thursday, 9 January 2014

Cost Effective Advertisement Ideas



लागत प्रभावी विज्ञापन विचार (Cost Effective Advertisement)

अगर आप कुछ सस्ते और प्रभावी Advertisement की तलाश में है तो यह लेख आपको Cost Effective Ads को समझने और जानने मे आपकी मदद कर सकता है

लागत प्रभावी विज्ञापन विचार (Cost Effective Advertisement)

Cost Effective Advertisement किसी भी व्यापार के लिये एक बहुत ही अवश्यक तत्व है विशेषकर छोटे और नए व्यापारी के लिये तो Cost Effective Advertisement नितांत ही आवश्यक है। आपके अनुसार कोस्ट इफेक्टिव है शायद वही प्रचार मेरे व्यापार के संदर्भ में लागत प्रभावी भी हो ऐसा ज़रूरी नहीं है। सब कुछ एक कम्पनी के मुनाफे या व्यवसाय शुरू करने के लिए लगाई गई प्रारंभिक पूंजी पर निर्भर करता है। अगर आपकी व्यवसाय शुरू करने की प्रारम्भिक पूंजी अधिक है तो आप विज्ञापन की रणनीति में कुछ हद तक विज्ञापन की लागत की अनदेखी कर सकते है परन्तु नया शुरू किया गया ऐसा व्यापार जिसमे प्रारम्भिक लागत कम है उसमे Cost Effective Advertisement कुछ इस प्रकार होना चाहिये की अगर आपको विज्ञापन से लाभ ना हो तो आपके लाभ और नुकसान के बीच संतुलन कम से कम बना रहे। बड़े व्यापारी तो फिर भी कुछ हद्द तक नुकसान झेल सकते है।

व्यापार के लिए कुछ Cost Effective Advertisement के Tips

मुँह के शब्दों द्वारा प्रचार :

शब्दों द्वारा प्रचार एक नए व्यवसाय के लिए सबसे सस्ता और सबसे कारगर तरीका है विज्ञापन का यह तरीका एक बहुत ही ओसत पूँजी के साथ शुरू किया जा सकता है. Advertisement की दुनिया में विज्ञापन के इस विचार को काफी गलत समझा और इसकी ताकत को कम करके आँका है. एक ऐसा व्यक्ति जिसकी बात करने की कला बहुत अच्छी  है उसके लिए इस माध्यम से सफलता पाने की गुंजाईश बहुत ज्यादा है. जिस लोकेलिटी और समाज में आप रहते है उन लोगो के साथ आप अपने व्यापर की चर्चा करना शुरू कीजिये. ऐसे व्यक्ति जिनसे आपको लगता है की आपके व्यापार के लिहाज़ से आपको लाभ हो सकता है उन्हें अपने साथ जोडीये और हाँ अपने विसिटिंग कार्ड देना मत भूलना. जिस सामाजिक परिवेश में आप रहते है वहां छोटे छोटे सामाजिक कार्यक्रम शुरू कीजिये और अपने व्यापार, अपने उत्पादों के विषय में चर्चा कीजिये और अपने विसिटिंग कार्ड वितरित करते रहिये

सोशल नेटवर्किंग द्वारा प्रचार (Social Networking Sites Advertisement):

Social Networking Sites Advertisement द्वारा प्रचार आज के समय का सबसे अच्छा और सस्ता माध्यम है ऐसा होने का सबसे मुख्य कारण यह है की आज भी यह माध्यम निशुल्क है और बहुत तेज़ी से आपका प्रचार बहुत अधिक संख्या में लोगो तक पंहुचा सकता है. ऐसे Social Networking Sites जिन्हें आप जानते है और सबसे ज्यादा लोगो जिसे प्रयोग करते हो वहां पर आप अपने व्यापार का एक पेज बना दीजिये. फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) और लिंक्डइन (Linkedin) ऐसे ही Social Networking Sites है जिनके माध्यम से आप मदद प्राप्त कर सकते है. इन्टरनेट के माध्यम से भी आप अपने व्यापार का प्रचार प्रसार कर सकते है. विश्व के नामी गिरामी ब्रांड आज सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

पर्चे द्वारा प्रचार (पम्फलेट्स)


अगला सबसे अच्छा विकल्प पर्चे या हैंडआउट्स का वितरण है. यह एक पुराना Cost Effective Advertisement का तरीका है जिसकी गुणवत्ता आज भी बनी हुई है. कुछ अच्छे डिजाईन के पर्चे छपवाईये और इन पर्चो को विशेषकर ऐसे स्थानों पर बंटवाईये जहाँ भीड़ बहुत आसानी से एकत्रित होती हो जैसे सिनेमा हाल, शौपिंग माल्स, स्कूल कालेज के सामने, आप अपने शहर के समाचार वितरकों से भी सम्पर्क कर सकते है. समाचार पत्रों के माध्यम से आप अपने व्यापार  के पर्चे एक ही स्थान से हजारों लोगो तक आसानी से पंहुचा सकते है. अपने समाचार पत्रों के बीच में आपके पर्चे डालने के लिए वितरक कुछ रूपए आपसे ले सकते है. परन्तु इस माध्यम से आप एक ही जगह खड़े होकर आप अपने व्यापर और उत्पाद का प्रचार पुरे शहर में एक साथ कर सकते है.

भीड़ को लक्ष्य बनाते हुए विज्ञापन करना

यह एक अन्य सामान्य  Cost Effective Advertisement का तरीका है और इस विचार से आपको निश्चित रूप से फायदा हो सकता है. अपने व्यापार के कुछ पोस्टर्स प्रिंट करवाइये और कुछ स्टेंडडिस भी. इन सभी को आप ऐसे स्थानों पर रखवा और चिपकवा दीजिये जहाँ से आपको उम्मीद हो की आपके व्यापर से सम्बंधित लोग सबसे ज्यादा आते हों. उदहारण के तौर पर अगर मैंने डीवीडी किराये पर देने का शोरूम खोला है तो मुझे पोस्टर्स और स्टेंडडिस सिनेमा हाल के बाहर, ऑडिटोरियम के पास और स्कूल कॉलेजों के पास रखने होंगे. अगर आपने गेराज खोला  है तो आपको अपने पोस्टर्स और स्टेंडडिस पेट्रोल पम्पस, रेस्टोरेंट्स और ऑफिस के बहार रखने होंगे. आप अपने विज्ञापन समाचार पत्रों के सम्बंधित व्यापर के कॉलम में भी प्रकाशित करवा सकते है

ऑफर और छूट

इन सभी विचारों को पढ़ने के बाद, और उन्हें अधिक लाभदायक बनाने के लिए आपको एक बात को और ध्यान में रखना है जब भी आप विज्ञापन करें उसमे ऑफर एवं छूट अवश्य दें प्रारंभिक तौर पर आपके उत्पाद एवं सेवाओं के विषय में कोई नही जनता यही डिस्काउंट और छूट आपके ग्राहकों को आपके उत्पाद और सेवाओं की तरफ आकर्षित करेगा. फ्री डिस्काउंट मेम्बरशिप भी आप अपने व्यापार की शुरुआत में लोगो को दे सकते है.

अब  आप  Cost Effective Advertisement के कई आइडियाज के बारे में जान चुके है इनमे से कुछ तरीके जो आपके लिए सबसे सही और अच्छा परिणाम देने वाले हो आप चुन सकते है. अगर आप सही तरीके से सस्ते Advertisement Ideas  को प्रयोग कर सकें तो निश्चित जानिए कि यह तरीके आपको बहुत लाभ पंहुचा सकते है यह सत्य है कि Advertisement से आपके व्यापार को काफी लाभ पहुचता है परन्तु हम आपको यह सलाह बिलकुल नही देंगे कि आप अपने नये व्यापार में ज़रुरत से ज्यादा महंगे विज्ञापन पर खर्च करें 
 
For more advertising tips or marketing strategies, advertising consultancy please visit us at www.adschela.com or call us at +91 9456666690, 

Monday, 6 January 2014

Tips for Newspaper Advertising

Always Choose the Most Circulating News Paper

When you are going to place your ad, it is very important that you must be aware of how popular the newspaper where your going to publish your advertisement. Where there is more readers, from there simply you will generate more enquiries & more clients. It is a fact that most popular will have higher advertising rates but by investing in right news paper you get higher results also.  So it is a advise to you go through the most popular news paper of your region, as per your products requirement.

Get the Right words for your ads

The wordings of your advertisement are main key of your response. Right words will attract more peoples towards the products of your company. You advertising language should be simple and easy understanding. Your advertisement must be grammatically correct. It is a advise take help from a right person who have better command over words specially a language expert can help you better if you are unable to compose the right words for your advertisement.

Looks Matter

The overall appearance of the advertisement should also be attractive for the readers. You can have a slightly bigger ad and a colored one with content written in a stylish manner for getting more attention. Of course, such experiments do come at a steep cost, but after all, advertising is all about getting new customers. A picture of your product and its salient features in short can be useful to get the attention you need.

Positioning

Your Ad position matters. It is thought that the ads which are published on the first few pages and on the top of the newspaper get better response from customers. It is advisable to you go for a perfect position of your ad for  rich benefits. There are different columns in newspapers under which the ads are printed. Your ad should be placed in the right category or subhead. Example , if you are going to sell your car your advertisement should be published on FOR SALE column or AUTOMOBILE Column. Placing ad in a wrong or unrelated subhead will give you a big loss of potential customers.

Advantage of Schemes

Advertising can be a very costly affair and for many businesses, it is a substantial chunk of the total expenses. You need to keep your expenses under control to ensure that your profit margins are maintained. Considering the growing competition in the print media market, many newspapers offer attractive schemes for their customers. Sometimes you get discounts. You may also get free ads after paying for a few ads. So, take advantage of these schemes to increase the reach of your business.

Check the Details

The details given in the ad should be correct and to the best of your knowledge. Especially, contact numbers should be double checked, because if you end up giving the wrong number, you will obviously not get any inquiry calls.

The above-mentioned suggestions will help in growing your business. Use them effectively to gain maximum impact for your advertisement.

For Booking your advertisement in any Indian News Paper please visit www.adschela.com or call +91 9456666690. 

Monday, 30 December 2013

E-Commerce, A Promising Shortcut To India's Better Economy

Bangalore: The e-commerce sector has been growing at a breakneck pace recently, taking the Indian businesses by storm. The sector is not only proving advantageous for sellers, but also for buyers—a win-win situation that fuels this sector’s unparalleled rise. 

“There is no doubt that e-commerce in India is set for a rapid growth in the shortfuture. While 2013 witnessed consolidation and increase in e-Commerce, the coming year looks set for consolidation of the trend,” says BabluTewari COO, International & e-Commerce, Gati Limited.

Even though e-Commerce has been making its presence in the country for almost 15 years, its apposite ecosystem has started to fall only recently. With a rising internet population, growing acceptability of online payments, penetration of internet-enabled devices and a favourable demography, the trend of online shopping has been on a rapid growth.“The online transactions are expected to grow from 11 million in 2011 to 38 million in 2015,” added Tiwari.

Primarily, the Indian e-commerce market embraces major segments such as retail, online travel, financial services, digital downloads and ‘other services,’ wherein the online retailing and travel happens to be the fastest growing segments.

Also currently, e-Commerce and social media are more closely linked than ever before, with the latter becoming the key marketing pillar. Indian online travel players are using social media more effectively to target young urban consumers. According to Advit Sahdev, CEO, Odigma, “2013 was a year where the Indian businesses approached online and social media marketing with a lot more maturity and sincerity. They realized that this is a medium that is here to stay and that it can't be ignored. They also corrected their expectations from this medium and various platforms available.

Courtesy : Siliconindia